आज के दौर में महिलाएं हर वो काम कर सकती हैं जो किसी जमाने में सिर्फ पुरुष ही किया करते थे। फिर बात चाहे Business की ही क्यों न हो। अब यहाँ भी महिलाएँ अपना दबदबा कायम करती जा रही हैं। और फिर New Technology की मदद से अब उन्हें घर बैठे ही business करने की सुविधा भी आसानी से मिल रही हैं।
इसलिए अगर आप भी घर बैठे अपना खुद का कोई business शुरू करना चाहती हैं तो आप ये article अंत तक जरूर पढ़े क्यूंकि इसमें आप लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस ideas के बारे में जानेंगे।
तो चलिए अब सीधे Point पे आते हैं और जानते हैं कि महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए या घर बैठे गृहिणियों के लिए रोजगार के अवसर कौन-कौनसे हैं?
लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस आइडियाज, ऑनलाइन बिज़नेस फॉर लेडीज:
1. Online Business करें:
अगर आपको Computer और Internet की थोड़ी बहुत Knowledge हैं तो आप कई तरह से अपना Online Business Start कर सकती हैं। जैसे Blogging, Youtube, Freelancing, Content writing, Affiliate Marketing, Online Photo Selling आदि।
ये कुछ ऐसे Business हैं जिनके लिए आपको ज्यादा पैसा खर्च भी नहीं करना पड़ता हैं। बस आपको कुछ थोड़ा बहुत इंटरनेट का ज्ञान और कुछ Resources चाहिए होते हैं जो आजकल लगभग हर किसी के पास पहले से ही उपलब्ध होते हैं जैसे – Mobile या Laptop, और Internet की सुविधा।
अब Online Business करने के बेस्ट तरीके कौन-कौनसे हैं। आईये इन्हें हम एक एक करके विस्तार से समझते हैं।
1. Blogging:
Blogging मतलब अपनी खुद की Website या Blog बनाकर अपने Experience या Knowledge के Basis पर कुछ ऐसे Content (Post, Article या लेख) लिखना जिन्हें लोग Internet पर सर्च करते हैं और ऑनलाइन पढ़ना पसंद करते हैं।
जिस तरह से अभी आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं कि ऑनलाइन बिज़नेस फॉर लेडीज या लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस Ideas कौन-कौनसे हैं?
तो इस प्रकार आप भी ऐसे Articles या Blog Post लिख सकते हैं और इससे पैसा भी कमा सकते हैं। एक और बात कि Blogging के लिए आपको अपने विचारों को शब्दों के माध्यम से इस तरह लिखना होगा ताकि हर कोई उसे आसानी से पढ़ और समझ सके।
Blogging क्या हैं, इससे पैसे कैसे कमाए जाते हैं इसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप ये आर्टिकल जरूर पढ़े-
- 2021 में ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाये – 5 Best Tips
- 2021 में मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए – 7 best Ideas
1. Youtube:
आजकल Youtube भी ऑनलाइन पैसा कमाने का एक बहुत अच्छा और Genuine (Original) तरीका बन चुका हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल या Camera से Videos बनाकर Online Publish करने होते हैं। आप यहाँ किसी भी तरह के Videos बनाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकती हैं।

आप चाहे तो Facecam Video बनाये या फिर बिना चेहरा दिखाए किसी भी तरह के Videos बना सकते हैं। आपको जो कुछ भी आता हैं बस कैमरा On करो और Video Record करो और फिर उसमें थोड़ी बहुत Editing करके उसे Youtube पर Upload कर दो बस!
एक और जरुरी बात कि आप यहाँ से कई तरीकों से पैसा कमा सकते हैं जैसे – Adsense, Affiliate Marketing, Promotion, Sponsership इत्यादि।
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जाते हैं इसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप ये पोस्ट जरूर पढ़े-
>> 2021 में Youtube से पैसे कैसे कमाए – 6 Best तरीके
3. Freelancing:
आजकल कई ऐसे Online Platform हैं जहां पर आप किसी की जरुरत का Digital Work पूरा करके उसके बदले में उनसे अच्छा खासा Amount ले सकते हैं।
जैसे अगर आपको Photo Editing, Language Translating, Video Editing, Logo Designing, Content Writing, Web Designing आदि कुछ भी काम अच्छी तरह से आता हैं तो आप एक Freelancer बनकर भी पैसा कमा सकते हैं। यहाँ आपको आपके काम की गुणवत्ता के हिसाब से Payment मिलता हैं।
आपको अपने Client की जरुरत को अच्छे से समझना हैं और तय समय में काम पूरा करके उसे Deliver करना होता हैं। इसके बदले आपको Rating भी मिलती हैं जो आपके काम की Quality को Proof करती हैं। Quality Work और Rating के हिसाब आपकी Profile को Top Position में दिखाया जाता हैं।
Fiverr, Upwork, Toptal, freelancer.com, Aquent आदि कुछ Popular Freelancing Website हैं जहां पर आप अपनी प्रोफाइल बनाकर अपनी पसंद के Work करने के लिए Gigs बना सकते हैं।
अगर Multiple Work करना जानते हैं तो आप उसके लिए अलग अलग Gigs बना सकते हैं। और उन Gigs के लिए अलग अलग Charges Fix कर सकते हैं।
- Freelancing Kya Hai Aur Freelancing se पैसे कैसे कमाएँ?
- शेयर मार्केट को कैसे समझें | शेयर मार्केट क्या है हिंदी में – Best Guide 2021
4. Online Seller बनकर पैसे कमाए:
आप Amazon या Flipkart जैसी Sites से Online Product तो जरूर खरीदते ही होंगे। यहाँ पर जितने भी Products होते हैं वो सब Amazon के खुद के नहीं होते हैं यानि उन्हें अमेज़न नहीं बनाता हैं बल्कि उनमें से 90% Products दूसरे Sellers प्रोवाइड करते हैं।
मतलब कुछ लोग या कंपनियां इन Online Ecommerce Websites पर अपने आपको एक Seller के रूप में Registered करवाती हैं और फिर अपने Products को यहाँ पर बेचती हैं।
इस तरह आप भी एक Online Seller बनकर अपना खुद का Business Start कर सकते हैं। इसके लिए आप सस्ते दाम पर Products ख़रीदे या फिर Direct Manufacturing Companies से प्रोडक्ट खरीद कर उन्हें इस प्रकार की e-commerce sites पर listed करा सकते हैं।
- 2021 में मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए – 7 best Ideas
- ऑनलाइन कपड़ों का बिज़नेस कैसे करें- पूरी प्रक्रिया को समझिये
2. Coaching Classes शुरू करे:
आप चाहे तो घर बैठे Coaching Classes भी शुरू कर सकती हैं। जरुरी नहीं हैं कि आप केवल Academic Classes ही शुरू करें बल्कि आप चाहे तो Dance Classes शुरू कर सकती हैं, योगा सीखा सकती हैं, Spoken English सीखा सकती हैं, पेंटिंग, मेहँदी डिज़ाइन, Beauty Parlor Tips, सिलाई या कुछ ऐसी ही Skills अन्य लोगों को सीखा सकती हैं। इससे आपको काफी अच्छी आमदनी भी होगी।
3. जनरल स्टोर खोले:
अगर आपके घर के आसपास कोई General Store नहीं हैं तो आप इस मौके का अच्छा फायदा उठा सकते हैं और अपना खुद का Business शुरू कर सकते हैं। इसमें आसानी से आपको 1000 से 3000 रूपये तक की Daily Income हो सकती हैं।
ये Income आपकी ज्यादा भी हो सकती हैं बस निर्भर करता हैं कि आपके घर की location कैसी है और market कैसा हैं।
4. Beauty Parlor खोले:
आप अपना खुद का Beauty Parlor भी खोल सकती हैं। ये एक ऐसा Business हैं जिनकी हर Season में काफी अच्छी Demand रहती हैं क्यूंकि हर Girl या Lady को Parlor की जरुरत होती ही हैं। और शादीयो के Season में तो काफी अच्छी Income हो जाती हैं।
ये Business आप अपने घर के किसी कोने से भी स्टार्ट कर सकती हैं या इसके लिए अलग से Room भी fix कर सकती हैं जहां पर आप parlor के सामान रख कर अपने Client को भी Attent कर सकती हैं।
5. मेस (mess) का काम शुरू करे:
अगर आपके आसपास Student Area हैं या hostels हैं और अगर आप coocking में expert हैं या आपको स्वादिष्ट खाना बनाना आता हैं तो आप घर से mess का काम स्टार्ट कर सकती हैं।
इसमें आपको पूरे दिन भर भी नहीं लगना पड़ता हैं बल्कि ये काम कुछ ही घंटों का होता हैं। बस आपके हाथों में स्वाद का जादू होना चाहिए।
6. Bakery Item बनाये:
आप अपने घर से बेकरी आइटम जैसे cake, chocolate, icecream आदि बनाकर भी sell कर सकती हैं। हालाँकि starting में आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगे लेकिन यदि एक बार आपका business चल गया तो फिर कुछ ही समय में उस पैसे को आसानी से recover कर सकते हो।
7. बुटीक खोले:
आजकल हर किसी को डिजाईनदार और sylish कपड़े पहनना पसंद हैं। और इसके लिए वो अच्छा खासा पैसा भी खर्च कर देते हैं। कुछ लोग अपनी पसंद के कपड़े Design करवा कर पहनना पसंद करते हैं।
ऐसे में आपके लिए बुटीक व्यवसाय एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं। अगर आपको भी New Trend के अनुसार Fashionable और डिजाईनदार कपड़े बनाने का शौक हैं तो फिर आप भी अपना खुद का एक बुटीक शुरू कर सकती हैं।
आप इसे अपने घर से भी स्टार्ट कर सकती हैं या फिर किसी मार्केट में भी अपनी दुकान खोलकर इसकी शुरुआत कर सकती हैं।
हालाँकि ये एक ऐसा business हैं जो जिसमें starting में आपको कुछ पैसा खर्च करना ही होता हैं जैसे – सिलाई और कढ़ाई करने की मशीन, प्रेस, अन्य tools और cloth materials आदि।
आप चाहे तो अपने बुटीक के सामान को offline के साथ साथ online भी sell कर सकती हैं। इसके लिए आपको अपनी एक वेबसाइट बनवानी होगी।
वेबसाइट से आप अपने product के बारे में अपने customer से feedback और rating भी ले सकती हैं। इसके साथ साथ आप सोशल मीडिया पर अपने प्रोडक्ट का प्रचार करके अपने बुटीक की branding कर सकती हैं।
8. होम डेकोर या interier design का काम शुरू करे:
कई लोग अपने घर और ऑफिस की Decoration के लिए एक अच्छे Interier Desinger की मदद लेना पसंद हैं।पहले ये काम सिर्फ Metro Cities तक ही सिमित था लेकिन अब धीरे धीरे छोटे शहरों में भी इसका Trend बढ़ने लगा हैं।
इसलिए अगर आप भी Home Decoration करने माहिर हैं तो इस Skill को आप एक Profitable Business में बदल सकती हैं।
Buy Now – Best Business Ideas Books in Hindi
1. | Naye-Naye Business Ideas : Naya Bharat (hindi) ![]() |
2. | Paise Se Paisa Kamana Sikhen (hindi) ![]() |
3. | Safal Businessman Kaise Banen? (hindi) ![]() |
9. लेडीज एवं बच्चो के गारमेंट सेल करे:
आप चाहे तो अपने घर पर एक छोटी सी दुकान खोलकर वहां से लेडीज एवं बच्चो के गारमेंट सेल कर सकती हैं। ये भी अच्छा और Profitable Business हैं जिससे आप काफी अच्छी आमदनी कर सकती हैं।
इसके लिए आपको कोई स्किल की जरुरत भी नहीं होती हैं। बस आपको सस्ते दाम पर अच्छी क्वालिटी के कपडे खरीद कर उन्हें थोड़े प्रॉफिट में बेचना होता हैं।
10. आचार एवं पापड़ का व्यवसाय करे:

मार्केट में आचार एवं पापड़ की भी काफी अच्छी डिमांड बनी रहती हैं। हालॉंकि ये एक Seasonable Business हैं फिर भी Season में इससे भी अच्छा पैसा बनाया जा सकता हैं।
इसलिए अगर आपको भी आचार एवं पापड़ बनाना आता हैं तो आप इसे बड़े लेवल पर Business के रूप में जरूर शुरू करें।
FAQs (Frequently Asked Questions):
प्रश्न – औरतों के लिए सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?
उत्तर : आज के समय में महिलाएं लगभग सभी प्रकार के काम कर सकती है। लेकिन अगर महिलाओं के लिए घर बैठे बिज़नेस की करें तो उनके लिए ब्यूटी पार्लर, सिलाई एवं लेडीज कपड़ों की दुकान, बेकरी शॉप, यूट्यूब और फ्रीलांसिंग आदि कुछ बेहतरीन विकल्प हो सकते है।
प्रश्न – हाउसवाइफ क्या बिजनेस करें?
उत्तर : मेस या टिफ़िन सर्विस, कोचिंग, सिलाई, ब्यूटी पार्लर, डांस एवं योगा क्लास, अचार, पापड़ या मुरब्बा बनाना सिखाना और बनाकर बेचना, पेपर मेशी के खिलोने बनाना और बेचना आदि घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडियाज माने जाते है।
प्रश्न – हाउसवाइफ कैसे पैसे कमाए?
उत्तर ; घरेलु महिलाएं हर दिन अपने घरेलु कामकाज में से कुछ समय निकालकर कुछ ऐसे काम कर सकती है जिनसे वो आसानी से घर बैठे ही अच्छा पैसा कमा सकती है। वैसे आज के दौर में यूट्यूब, फ्रीलांसिंग और ब्लॉग्गिंग करके भी लाखों महिलाये हर महीने लाखो रुपया घर बैठे कमा सकती है।
At Last:
तो आज अपने इस पोस्ट में लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस Ideas बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की हैं। उम्मीद करता हूँ कि आपको ये जानकारी जरूर पसंद आयी होगी।
इस पोस्ट को अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी इसका लाभ मिल सकें। यदि आपके कुछ सवाल हो या सुझाव देना चाहते हैं नीचे comment box में जरूर लिख भेजिए।
आप ये भी जरूर पढ़े:
- कम पैसे में बिज़नेस कैसे करें (ये हैं 11 Best Business Ideas)
- कंप्यूटर या लैपटॉप से पैसे कैसे कमाए? (ये हैं 23 Best Ideas)
- Dropshipping क्या हैं, Dropshipping से पैसे कैसे कमाये?
- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से बिज़नेस लोन कैसे लें – पूरी जानकारी समझे
- 2021 में मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए – 7 best Ideas
- amazon से पैसे कैसे कमाये? पूरी जानकारी आसान भाषा में
- शेयर मार्केट को कैसे समझें | शेयर मार्केट क्या है हिंदी में – Best Guide 2021
- 2021 में मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए – 7 best Ideas
- गांव में कौन सा बिजनेस करें जो ज्यादा मुनाफा दे – 21 Best Ideas
- Trademark, Copyright and Patent क्या हैं और ये बिज़नेस के लिए क्यों जरुरी हैं?
- ऑनलाइन कपड़ों का बिज़नेस कैसे करें? पूरी जानकारी विस्तार से पाए।
- सब्जी का बिज़नेस कैसे करें, पूरी जानकारी विस्तार से पाएं
- Bitcoin क्या है, फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए?
- 2021 में Youtube से पैसे कैसे कमाए – 6 Best तरीके