हैलो दोस्तो, आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि instagram se paise kaise kamaye. दोस्तो आपने अपने फ्रेंड सर्कल में Instagram से पैसे कमाए के बारे में तो जरूर सुना होगा। लेकिन आपके मन में भी सवाल आया होगा कि क्या वास्तव में इंस्टाग्राम से पैसे कमाए जा सकते है? और कमाए जाते है तो कैसे? ये सवाल सभी के दिमाग में बनते है। आपके इन्ही सवालो के जबाब आज हम इस लेख में देने वाले है।
आज के इस युग में इंस्टाग्राम से हर एक व्यक्ति परिचित है और इसका इस्तेमाल करता है। इंस्टाग्राम सबसे लोकप्रिय सोश्ल मीडिया एप्लिकेशन में से एक है। शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो स्मार्टफोन रखता हो और इंस्टाग्राम का यूज न करता हो। ज़्यादातर लोग इसका इस्तेमाल केवल अपने मनोरंजन के लिए करते है लेकिन वही कुछ लोग ऐसे भी है जो इंस्टाग्राम का यूज करके लाखो रुपये कमा रहें है।
यदि आप भी Instagram से पैसे कमाना चाहते है तो आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक पूरा पढ़े। तभी आप Instagram se paise kaise kamaye jaate hai को अच्छे से समझ पाएंगे। इसके अलावा दोस्तो इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपके इंस्टा फॉलोअर्स होना जरूरी है।
अगर आप अपने इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते है तो हमारे लिखे Instagram Par Follower Badhane Wala App आर्टिक्ल सकते है जहां आपको इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के अलग अलग तरीकों के बारे में पता चलेगा।
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए जरूरी शर्ते:
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी। इसके अलावा जरूरी है की आपके पर्सनल इंस्टा अकाउंट या फिर आपके इंस्टाग्राम पेज पर एक अच्छी फॉलोअर्स संख्या होनी चाहिए। एक अच्छी फॉलोअर्स की संख्या वाला पेज होने के साथ साथ आपको इससे पैसे कमाने के तरीके पता होने चाहिए। जो हम आपको लेख में आगे बताने वाले है।
Instagram Se Paise Kaise Kamaye?
दोस्तो सबसे पहले मैं आपको बता दूँ की इंस्टाग्राम से पैसे कमाना इतना भी आसान नहीं है? चाहे कोई भी काम हो या फिर प्लेटफॉर्म उससे पैसे कमाने के लिए मेहनत और लगन होना जरूरी है। कहीं आप सोचे की अपना इंस्टा अकाउंट बना लिया और पैसे कमा लें, तो ऐसा बिलकुल नहीं है।
जैसा की मैंने ऊपर बताया आपको कोई भी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर उस पर 6 महीने काम करना होगा। प्रतिदिन कुछ नया पोस्ट करना होगा और एक्टिव रहना होगा। उसके बाद जब आपके फॉलोवर्स बढ़ जाएँगे तो आप नीचे बताए तरीको से इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है।
- Youtube से पैसे कैसे कमाये? पूरी जानकारी विस्तार से
- Affiliate Marketing क्या हैं और इससे पैसे कैसे कमाये?
तो चलिये दोस्तो जानते है इंस्टाग्राम से पैसे कमाने वाले बेस्ट तरीके-
1. Brand Promote करके:
दोस्तो जब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अच्छे से मेनेज करके अच्छी कम्यूनिटी बना लेते है तो पैसे कमाने के लिए ब्रांड प्रोमोटिंग बेहतरीन ऑप्शन है। आजकल सभी छोटी बड़ी कंपनियाँ अपने प्रोडक्टस को बेचने के लिए एडवरर्टाइज़मेंट का सहारा लेती है क्योंकि जितना ज्यादा वे अपने प्रॉडक्ट को प्रोमोट करेंगे उतने ज्यादा लोगो को उस प्रॉडक्ट की पहचान होगी। जिससे उनको ज्यादा ग्राहक मिलेंगे और प्रॉडक्ट की मांग के साथ-साथ सेल्लिंग भी बढ़ेगी।
इसलिए हर कंपनी अपने प्रॉडक्ट या ब्रांड की प्रोमोटिंग के लिए सोश्ल मीडिया का सहारा लेते है। वे इंस्टाग्राम influencer से कोंटेक्ट करते है जिनके फॉलोवर्स की संख्या अच्छी हो।
अब यदि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर्स की संख्या अच्छी है तो बहुत से ब्रांड अपने प्रॉडक्ट को प्रोमोटे करने के लिए आपसे संपर्क करेंगे। इसके अलावा आप भी अलग अलग ब्राण्ड् से प्रमोशन के लिए संपर्क कर सकते है। जिसके बदले में आप उनसे अपने फॉलोअर्स की संख्या के हिसाब से पैसे ले सकते है।
यदि आपका अकाउंट किसी टार्गेट ओड़िएन्स को कवर करता है तो आप 10k फॉलोअर्स पर भी बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है।
- 2022 में मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए – 7 best Ideas
- amazon से पैसे कैसे कमाये? पूरी जानकारी आसान भाषा में
2. Affiliate Marketing से:
एफ़िलिएट मार्केटिंग इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बेहतरीन तरीको में से एक है। यदि नहीं Affiliate marketing ऑनलाइन पैसे कमाने वाले तरीको में भी सबसे बढ़िया तरीका है। बस आपको एफ़िलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के प्रोसेस की नॉलेज होनी चाहिए।
आसान शब्दो में बात करें तो एफ़िलिएट मार्केटिंग में आपको कंपनियों के प्रॉडक्ट सेल करवाने होते है। जिसके बदले में आपको कमीशन मिलता है। आजकल हर एक ई कॉमर्स वैबसाइट जैसे flipkart, amazon, meesho आदि एफ़िलिएट प्रोग्राम चलाती है। जिसमे ये अपने प्रॉडक्ट को प्रोमोट करके बिकवाने वाले को बहुत अच्छा कमीशन देती है। जिसका फायदा आप उठा सकते है।
आप किसी भी अच्छे हाई पेइंग amazon, Flipkart, Meesho, Shopsy जैसे एफ़िलिएट प्रोग्राम को जॉइन कर सकते है। इसके एफ़िलिएट लिंक को अपने Insta अकाउंट पर शेयर कर सकते है। जब भी आपके इस एफ़िलिएट लिंक से कोई व्यक्ति प्रॉडक्ट खरीदेगा तो आपका कमीशन आपके अकाउंट में आ जाएगा।
- ओनलाइन पैसा कमाने का तरीका क्या हैं? (जानिए ये 5 Best Methods)
- यूनिक बिजनेस आइडियाज इन हिंदी (Best Business Ideas 2022)
3. Instagram Account बेचकर:
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का यह भी बेस्ट तरीका है। जब आप अपने insta अकाउंट को अच्छे से ग्रो कर लेते है तो आपको इसका एक्सपिरियन्स हो जाता है। जिस वजह से आप ओर भी इंस्टा अकाउंट को आसानी से ग्रो करवा सकते है। ऐसे में आप instagram अकाउंट ग्रो करवाके बेच सकते है।
बस इसके लिए आपको ध्यान रखना होगा की आप किसी भी तरह के fake follower न बढ़ाए। ओरिजनल फ़ालोवर बनाए। इसके अलावा आप अलग अलग कैटेगरी के कई अकाउंट बना ले और अच्छे फ़ालोवर होने पर इन सभी अकाउंट को बेच सकते है।
4. दूसरे Instagram account प्रोमोट करके:
आप दूसरे क्रिएटर के इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोमोट करके भी पैसे कमा सकते है। इसके लिए आप छोटे इंस्टा क्रिएटर के अकाउंट की अपने अकाउंट पर स्टोरी और पोस्ट लगा सकते है। इसके लिए आप अपने इंस्टा बायो में Paid Promotion Available लिख सकते है ताकि छोटे क्रिएटर प्रमोशन के लिए आपसे संपर्क कर सके।
- Best Wholesale Business Ideas in Hindi 2022
- Wholesale Business Kaise Kare, होलसेल बिजनेस कैसे किया जाता है?
5. अपने प्रॉडक्ट बेचकर:
अगर आप अपन कोई ऑनलाइन प्रॉडक्ट या सर्विस sell करते है तो उन्हे अपने इंस्टा अकाउंट पर प्रोमोट कर सकते है। आपके इंस्टा अकाउंट पर बहुत से ऐसे फॉलोअर्स मिल जाएँगे जो आपके प्रॉडक्ट को खरीदने के लिए आपसे संपर्क करेंगे।
मान लीजिये आप hand craft करते है और अपने हाथो से बेहतरीन हैंडमेड प्रॉडक्ट बनाते है तो उन्हे अपने इंस्टा पेज पर डाल दें। इससे आपको बहुत ग्राहक मिलेंगे जो आपको बहुत अच्छा पे करके प्रॉडक्ट खरीदेंगे। जरूरी नहीं की आप यही बेच सकते है।
इसके अलावा भी आप किसी तरह के fashion, Beauty के साथ साथ ऑनलाइन सर्विस ट्रांसलेश्न, कंटैंट राइटिंग, फोटो एडिटिंग, विडियो एडिटिंग जैसी किसी भी तरह की सर्विस सेल कर सकते है।
6. Instagram account management:
दोस्तो आज के समय में हर छोटा बड़ा व्यक्ति इंस्टाग्राम का यूज करता है। हर सेलेब्रिटी, यूट्यूबर या ऑनलाइन प्रॉडक्ट बेचने वाले का इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया होता है, लेकिन बहुत कम लोग होते है जो स्वयं अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को हैंडल करते है। बहूत से ऐसे होते है जो अपने इंस्टा अकाउंट को हैडल नहीं कर पाते। इसलिए वे अपने insta account को मेनेज करने वाले को हायर करते है।
ऐसे में अगर आपको insta account अच्छे से मेनेज करना आता है तो आप ये काम कर सकते है और इस काम से बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है।
- ओनलाइन पैसा कमाने का तरीका क्या हैं? (जानिए ये 5 Best Methods)
- यूनिक बिजनेस आइडियाज इन हिंदी (Best Business Ideas 2022)
7. Instagram Reel से पैसे कैसे कमाए:
आज के समय में चाहे यूट्यूब हो या फिर इंस्टाग्राम सभी पर शॉर्ट विडियो या रील की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ी है। टिक टॉक बैन होने के बाद instagram ने भी रील फीचर एड किया है।
जिससे इंस्टाग्राम ओर ज्यादा पोपुलर बना है और करोड़ो यूजर प्रतिदिन इसका इस्तेमाल करते है। इसलिए instagram में reel का फीचर मनोरंजन के साथ साथ पैसे कमाने का सोर्स भी बनाता है।
यदि आपकी इंस्टा रील वायरल होती है और अच्छे व्यू आते है तो रील के माध्यम से भी किसी ब्रांड या प्रॉडक्टस को प्रोमोट कर सकते है। जिसके बदले में कंपनी से अच्छे पैसे वसूल कर सकते है।
Instagram पर कितने फॉलोवर्स पर पैसे मिलते है?
जो लोग इस लेख को पढ़ेगे उन सभी के मन में ये सवाल जरूर आता है की instagram पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसे मिलते है? तो मैं आपको बता दूँ कि यूट्यूब की तरह इंस्टाग्राम पर अभी तक कोई मोनेटाइजेश्न वाला सिस्टम नहीं है। इसलिए इसका कोई निश्चित पैमाना नहीं है।
मान लीजिये आपके इंस्टा पेज पर 25 हजार फॉलोअर्स है लेकिन आडियन्स एंगेज्ड नहीं है, मतलब की फॉलोअर्स के मुक़ाबले आपकी पोस्ट, स्टोरी पर व्यू नहीं आते तो आपके लिए पैसे कमाना मुश्किल है। वहीं अगर आपके 10 हजार फॉलोवर्स है और Audience एंगेजड अच्छा है तो कोई भी ब्रांड आपको प्रमोशन के लिए पैसे दे देगा।
अगर आपके अकाउंट पर 10k एक्टिव फॉलोअर्स है तो आप आसानी से ऊपर बताए तरीको को फॉलो करके 40 – 50 हजार महिना कमा सकते है।
निष्कर्ष:
दोस्तो आज हमने इस लेख Instagram se paise kaise kamaye में इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बेहतरीन तरीको के बारे में जाना है। मुझे उम्मीद है की ये लेख पढ़ने के बाद आप अपनी नॉलेज से इंस्टाग्राम से बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है।
यदि आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने से जुड़ा कुछ भी समझ न आया हो तो हमें कमेंट करके पूछ सकते है। आशा करता हूँ की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो सोश्ल मीडिया पर शेयर करें। धन्यवाद
आप ये भी जरूर पढ़े:
- 2023 में गूगल से पैसे कैसे कमाएं | Google Se Paise Kaise Kamaye?
- इंडिया में कौन सा बिजनेस फायदेमंद है? 2022 Best Small Business Idea
- क्रेडिट कार्ड क्या होता है, क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं, इसके फायदे और नुकसान
- पैसे से पैसे कैसे कमाए? 9 सबसे बेस्ट तरीके जानिए
- Freelancing Kya Hota Hai? | Freelancing Se Paise Kaise Kamaye?
- 11 Best Agriculture Business Ideas in Hindi | खेती से पैसे कैसे कमाये?
- शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें? पूरी जानकारी विस्तार से
- Youtube से पैसे कैसे कमाये? पूरी जानकारी विस्तार से
- Affiliate Marketing क्या हैं और इससे पैसे कैसे कमाये?
- नया बिज़नेस कैसे करें, बिज़नेस प्लान कैसे बनाएं?
- जॉब के साथ बिज़नेस कैसे करें? Best Guide 2022
- Crowdfunding Kya Hai | क्राउड फंडिंग किसे कहते हैं? (Best Guide 2022)
- ओनलाइन पैसा कमाने का तरीका क्या हैं? (जानिए ये 5 Best Methods)
- यूनिक बिजनेस आइडियाज इन हिंदी (Best Business Ideas 2022)
- मछली पालन की सही जानकारी | मछली पालन कैसे करें?
- IPO क्या होता हैं? IPO में निवेश कैसे होता हैं? पूरी जानकारी विस्तार से
- 2022 में मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए – 7 best Ideas
- amazon से पैसे कैसे कमाये? पूरी जानकारी आसान भाषा में
- शेयर मार्केट को कैसे समझें | शेयर मार्केट क्या है हिंदी में – Best Guide 202
- Trademark, Copyright and Patent क्या हैं और ये बिज़नेस के लिए क्यों जरुरी हैं?
- ऑनलाइन कपड़ों का बिज़नेस कैसे करें? पूरी जानकारी विस्तार से पाए।